Gramin Mahila Shikshan Sansthan

Vice Chairman's of Gramin Mahila Shikshan Sansthan

Mr. Balbeer Singh Saran

सम्माननीय अभिभावकगण एवं प्रिय छात्राओं इस संस्थान में आपका स्वागत है। संस्थान समिति द्वारा संचालित यह महाविद्यालय ग्रामीण छात्राओं के लिये निरंतर एवं अथक प्रयासरत है। यह संस्थान छात्राओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है यथा सुसज्जित कम्प्यूटर लैब, आधुनिक जिम, खेल मैदान, प्रषिक्षित योग प्रषिक्षक द्वारा योगाभ्यास, उत्कृष्ट शूटिंग रेंज, एन.सी.सी. एवं एन. एस. एस के अलावा खेलकूद से सम्बन्धित अभ्यास करवाया जाता है। यह शिक्षण संस्थान छात्राओं की शिक्षा हेतु अहम भूमिका अदा करता है। जब इस क्षेत्र में दूर-दूर तक कहीं भी छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिये कोई महाविद्यालय नहीं था तब ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान ने महिलाओं के लिये उच्च शिक्षा के द्वार खोले तथा समाज में महिलाओं की शिक्षा का अलख जगाया।
यह महाविद्यालय वर्तमान के शिक्षा जगत में वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। यहाँ शिक्षा लेने वाली छात्राएं न केवल किताबी ज्ञान बल्कि साथ-साथ स्वावलम्बी, स्वाभिमानी एवं व्यावहारिक ज्ञान को भी प्राप्त कर समाज में सभ्य नागरिक के रूप में अपनी अलग पहचान बना रही है। इसी का परिणाम है कि आज महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने विभिन्न शैक्षणिक सत्रों में विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यहाँ कि पूर्व छात्राएं भी उच्च पदों पर आसीन है तथा सीकर में ही नही प्रदेश के बाहर भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं, यह संस्थान के लिये गौरव की बात है।
संस्थान समिति के सभी सदस्य छात्राओं के प्रति उदारमना है सभी सदस्य छात्राओं की उच्च शिक्षा से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर उन्हें अनेक सुअवसर प्रदान करते हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में पूर्ण सहयोग करते हैं।