CHAIRMAN'S MESSAGE

प्रिय अभिभावक गण एवं छात्राओ ! नव सत्र में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन इस आकर्षक एवं भव्य संस्थान में आने वाली प्रत्येक नव प्रवेशित बालिका में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि यह संस्थान उसे क्या बनाएगा ? यह संस्थान उसे क्या देगा ? यहाँ उसे कौन मिलेगा ? ज्योंही आप इस संस्थान में कदम रखेंगी - आप स्वयं अपनी कहानी की सृजक बनना प्रारम्भ करेंगी | यहाँ के क्षण आपकी उमंगों के क्षण होंगे , सहपाठियों से सुदृढ़ मित्रता , परिसर के जीवन्त अनुभव, सतत सीखने की ललक जीवन भर आपके साथ स्मृतियों में रहेंगी | आपके सृजन को यहाँ विस्तार मिलेगा, तनाव कम होगा | कुछ समय पश्चात आप स्वयं ज्ञान पिपासु, स्वावलम्बी , संस्कारित , संवेदनशील एवं उदारमना बनकर अपने परिवार व समाज में उजियारा फैलाएंगी | मैं इस भव्य संस्थान में आपका स्वागत करता हूँ | यहाँ की अनेक बालिकाएं आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं | प्रीति चंद्रा आईपीएस(डी.आई.जी.)पद पर जयपुर में कार्यरत हैं | स्वाति दूधवाल विश्व तीरंदाजी की सिरमौर हैं | रोमा चौधरी भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं | सुशीला डूडी फोरेंसिक वैज्ञानिक हैं | अनेक पूर्व छात्रायें डॉक्टर , इंजीनियर व प्रशासनिक सेवाओं में हैं, एवं कुछ मेधावी छात्राएँ आई॰आई॰टी में प्रशिक्षणरत हैं | इस संस्थान में बालिकाओं की अन्तर्निहित क्षमताओं को पहचान कर उचित मार्गदर्शन, परामर्श व प्रेरणा प्रदान की जाती है | विचारों के इस संसार में यह संस्थान बालिकाओं को चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाता है | मानव सम्मान को बढ़ावा दिया जाता है | सामाजिक सेवाओं के माध्यम से समाज की समस्याओं से रूबरू कराया जाता है | इस संस्थान में आप स्वयं को खोजना प्रारंभ करती हैं | संस्थान आपको आधुनिक तकनीकी व प्रौद्योगिकी के समन्वय से भावी जीवन को कौशलपूर्ण बनाने का मंच प्रदान करता है |यहाँ कलात्मक , रचनात्मक व बौद्धिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है | बालिकाओं को प्रारंभिक वर्षो में यहाँ का शांत व ऊर्जावान वातावरण उनके मानसिक उत्थान को सम्बल प्रदान करता है | संस्थान का प्रयास रहता है कि प्रत्येक बालिका को महत्व मिले , पहचान मिले , बालिकाएं विचारों में नवीनता लायें | समय व ज्वारभाटा किसी की प्रतीक्षा नहीं करते | अतः हमें ऊर्जावान बनकर आगे बढ़ना है | हमे प्रगति पथ पर आगे बढ़ना ही है। महत्त्वपूर्ण यह नहीं है कि हम कौन हैं ? कहां से आये हैं ? महत्त्वपूर्ण है अपनी ऊर्जा को नए रास्ते खोजने में लगाएं | स्वावलम्बी बनें , उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें | नैतिक सुदृढ़ता से परिवार व समाज में सक्षम भूमिका अदा करें | तार्किक चिन्तन करना सीखेँ , उचित निर्णय लेना सीखें, आधुनिक सोच व वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो , यही इस संस्थान का प्रमुख लक्ष्य है | आपके सीखने के अवसर आनन्ददायक हों, स्मरणीय बनें | मूल्यों से समझौता न करें | यह इस संस्थान की परंपरा रही है, क्योंकि नैतिक मूल्यों से ही हमारा भावी जीवन निर्देशित होता है | संस्थान ऐसी भावी नागरिक बनाना चाहता है जो जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें व समाज में परिवर्तन की कारक बन सकें | इस संस्थान से शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात आप जहां भी रहें वहीं आपकी अलग पहचान बने | समाज आपको नेतृत्व सौंपे | आप परिवार व समाज में सार्थक बदलाव लावें, यही हमारी कामना है | एक बार पुनः नवागन्तुकों का इस ज्ञान व सीखने की भूमि पर स्वागत है | इस संस्थान के माध्यम से आपकी जीवन-यात्रा मंगलमय हो , प्रकाशवान हो , यही हमारी कामना है | तमसो मा ज्योतिर्गमय Read more...

SECRETARY'S MESSAGE

आदरणीय अभिभावकगण एवं छात्राओ, ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा व आवास समस्या को हल करने के लिए निर्मित यह संस्थान आज वट-वृक्ष का रूप धारण कर चुका है | 24 फरवरी-1986 को पंजीकृत ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान,सीकर महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है | 1992 में यहाँ बालिका छात्रावास की स्थापना हुई, धीरे धीरे क्रमिक विकास हुआ तथा 1999 में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, 2003 में महिला महाविद्यालय और 2011 में ग्रामीण गर्ल्स अकादमी (जी.जी.ए.) की स्थापना हुई | 2017 में संस्थान ने एकीकृत बी.एससी.-बी.एड. एवं बी.ए.-बी.एड. का शिक्षण प्रारम्भ किया | 2021 में संस्थान ने महाविद्यालय में एन.सी.सी. भी प्रारम्भ कर दी | आज कुल 2570 छात्राएं इस संस्थान में अध्ययनरत हैं | यह संस्थान गैर-राजनीतिक, गैर-राजकीय, गैर-लाभार्जक, गैर-साम्प्रदायिक, गैर-जातीय एवं जन सहभागी स्वैच्छिक संस्था है | संस्थान समिति के कार्य का संचालन समिति के संघ-विधान के प्रावधानों के अनुसार किया जाता है | समिति की सर्वोच्च सत्ता इसके आजीवन व संरक्षक सदस्यों और उदारमना दानदाताओं में निहित है, जिनकी संख्या 4000 से अधिक है | संस्थान के दैनिक कार्यों का निष्पादन 21 सदस्यीय कार्यकारिणी द्वारा किया जाता है | यह समिति संस्थान अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करती है | अपनी स्थापना से 16 अक्टूबर 2013 तक संस्थान अध्यक्ष का निर्वाचन प्रतिवर्ष साधारण सभा द्वारा किया जाता था तत्पश्चात कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष से बढ़ा कर तीन वर्ष कर दिया गया | 7 अगस्त 2022 को 34 वें अधिवेशन के पश्चात 30 सितंबर 2022 को श्री झाबर मल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुये | संस्थान ने अपनी स्थापना से ही नए नए सोपान स्थापित किए हैं | संस्थान ने 64 के.वी. के सौर ऊर्जा पैनल लगाए हैं | महाविद्यालय में 480 बैठक क्षमता के 2 सुसज्जित उत्कृष्ट पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है | छात्रावास परिसर में व्यायामशाला(जिम) का निर्माण एवं साज-सज्जा की है | छात्रावासों में अलग अलग इंटरनेट युक्त कंप्यूटर लैब बनी हुई हैं | महाविद्यालय छात्रावास में 238 बैठक क्षमता के एक बेहतरीन स्वाध्याय पुस्तकालय का निर्माण किया गया है | महाविद्यालय में एन.सी.सी. की 3 इकाइयों की सुविधा के अतिरिक्त बास्केट बाल, बैडमिंटन, टी.टी., कबड्डी, एथेलेटिक्स आदि खेलों की सुविधा उपलब्ध है | संस्थान के दानदाताओं को आयकर अधिनियम 1961 की धारा-80 जी में छूट प्राप्त है | उल्लेखनीय है कि संस्थान को विदेश प्रवासी भारतीय सहयोग(एफ.सी.आर.ए.) एवं निगमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम(सी.एस.आर.) से भी अच्छा खासा सहयोग मिला है | न्यूनतम शुल्क में अधिकाधिक सुविधा सम्पन्न संस्थान में अपनी बेटियों को प्रवेश दिलवाकर सम्बल प्रदान कर लाभान्वित हों | इसी कामना के साथ ! Read more...

About GMSSS

Know more about us

 

संस्थान कार्यकारिणी 2022 -2025 

ID Application Form

 

Gramin Mahila Shikshan Sansthan Samiti Sikar (Rajasthan), here in after GMSS, is a premier non-government, non-political and non-religious organization exclusively dedicated to the cause of women education.
This GMSS Sikar website is for students, patrons, donors, and users wishing to access information and resources of GMSS Sikar and to make a commitment to it.  The site includes a comprehensive array of information about GMSS Sikar, its vision educational programs, admissions, campus facilities and projects under taken.  It also provides on-line access for memberships and contributions (under construction)

 

Reviews

Our Testimonial's

Our Downloads